नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा, विद्यारंभ संस्कार के लिए उत्तम दिन – सरगुजा समय
Breaking News

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा, विद्यारंभ संस्कार के लिए उत्तम दिन

आज बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) का शुभ दिन है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा (maa saraswati puja) की जाती है। विद्या इससे विद्या और ज्ञान का आर्शीवाद मिलता है। मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या और कला की देवी माना जाता है। बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) के दिन सरस्वती स्त्रोत का जाप भी जरूर करना चाहिए। साथ ही पूजा वाली जगह पर कोई पुस्तक, वाद्य यंत्र या कोई भी कलात्मक चीज रखकर उसकी पूजा करनी चाहिए। ये दिन विद्यारंभ संस्कार (vidyarambh sanskar) के लिए भी सर्वोचित माना जाता है।

ऐसे करें मां की पूजा-

घर में अच्छी तरह साफ सफाई कर लें।

इसके बाद स्नान करने से पहले नीम और हल्दी का लेप अपने शरीर पर अवश्य लगाएं।

नहाने के बाद पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनें।

मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र को पूजा स्थल पर स्थापित करें।

माता सरस्वती की प्रतिमा के बगल में भगवान गणेश की प्रतिमा आवश्य रखें।

साथ ही स्थल पर कोई पुस्तक, वाद्य यंत्र या कोई भी कलात्मक वस्तु आवश्यक रखें।

इसके बाद यथा उपलब्ध सामाग्री से पूजा करें।

सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana)

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Corona breaking : यह दो मशहूर एक्ट्रेस हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Mahhi Vij Covid Positive: साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना …