नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Investment News : हर रोज 150 रुपये की बचत करने पर आपके जेब में होंगे 20 लाख रुपये, जानिए कैसे – सरगुजा समय
Breaking News

Investment News : हर रोज 150 रुपये की बचत करने पर आपके जेब में होंगे 20 लाख रुपये, जानिए कैसे

आज के वक़्त में निवेश हम सब करते है अब चाहे वो शेयर में हो ,बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस। आज के investment news में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे 25 साल की उम्र में महीने में 150 बचत कर 45 की उम्र में 20 लाख के मालिक हो सकते है। लोग अपनी क्षमता के हिसाब से निवेश करते हैं। आप भी उन लोगों में से हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते तो पोस्ट ऑफिस(post office) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।

कई नेताओं ने भी इसमें निवेश(investment) किया हुआ है। खास बात तो ये है कि इस योजना में मामूली निवेश भी लांग टर्म में लाखों रुपयों का रिटर्न दे सकता है। इसके लिए आपको बस हर रोज 150 रुपये का निवेश करना होगा , वैसे इस अकाउंट का मेच्‍योरिटी पीरियड(maturity period) 15 साल है, लेकिन आप 5-5 साल के लिए दो बार इसे एक्‍सटेंड करा सकते हैं ।

यहाँ समझे कैलकुलेशन(calculation)

1- 150 रुपये रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपये मंथली होगा।
2- हर महीने 4500 रुपये निवेश करने
3-20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपये हो जाएगा।
4- 20 साल में करीब 20 लाख से भी ज्यादा तक का फंड तैयार ।

ऐसे तैयार होगा 20 लाख रुपये का फंड(FUND )
अगर आपकी उम्र 25 साल है तो बेस्ट मौका है छोटी रकम में बड़े रिटर्न पाने का. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी 30-35 हजार रुपये तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपये के हिसाब से बचत की जा सकती है। यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 20 लाख रुपये से भी फंड दे सकती है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

गरीबों के चावल की गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गरीबों …