
छत्तीसगढ़ chhattisgarh के सरगुजा जिले surguja district में बड़ा हादसा। भैयाथान क्षेत्र की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट cg hydro power plant में बिजली करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत। मृतक का नाम संजय सिंह sunjay singh पावले निवासी पासल का है।
मिली जामकारी के मुताबिक, गुरूवार को भैयाथान क्षेत्र के ग्राम पासल में स्थित छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट में करेंट के चपेट में आने से एक मजदूर मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा काम करने के दौरान हुआ है। मृतक निवासी पासल का नाम संजय सिंह पावले बताया जा रहा
इस हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोश में आ गए हैं। मृतक को न्याय दिलाने के लिए मुआवजे के लिए भैयाथान के मुख्य चौक में बैठकर चक्काजाम कर दिया हैं। धरने में मृतक के परिवार सहित, महिलाएं और क्षेत्र के कांग्रेस भाजपा दोनो पार्टी के नेता सहित लोग सैकड़ो की संख्या में बैठे हुए हैं। इस चक्काजाम के सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीण को शांत कराने के लिए पुलिस की टीम मौके पर मौजू