नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , इंटर स्टेट बस टर्मिनल में शुरू हुआ धनवंतरी मेडिकल स्टोर, दवाओं पर मिलेगा 72 फीसदी डिस्काउंट – सरगुजा समय
Breaking News

इंटर स्टेट बस टर्मिनल में शुरू हुआ धनवंतरी मेडिकल स्टोर, दवाओं पर मिलेगा 72 फीसदी डिस्काउंट

रायपुर। रायपुर के नए इंटरस्टेट बस स्टैंड में अब धनवंतरी मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है। अलग-अलग जिलों से बस स्टैंड पहुंचने वाले प्रदेश भर के लोगों को इमरजेंसी में यहां पर जरूरी दवाएं मिल सकेंगी।

महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम के अफसरों ने इस मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया। इस मेडिकल स्टोर में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा गंभीर बीमारियों की जरूरी दवाएं भी मौजूद हैं। इस धनवंतरी मेडिकल स्टोर में जेनेरिक दवाओं को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि लोगों की जरूरत के हिसाब से 20 ब्रांडेड कंपनियों की प्रचलित दवाओं को भी इस मेडिकल स्टोर में रखा गया है।

आज से यह स्टोर होंगे शुरू

बुधवार 2 फरवरी से नए धनवंतरी मेडिकल स्टोर शुरू करने की तैयारी है। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि मेकाहारा कैंपस और कैनाल लिंक रोड में बांटिया नर्सिंग होम के पास भी दो नई धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए जाएंगे।

इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 72% डिस्काउंट पर दवाएं उपलब्ध होंगी। आम सर्दी खांसी बुखार की दवाएं यहां महज 10 से 15 रुपए में मिल जाती हैं। जबकि इसके लिए सामान्य मेडिकल स्टोर पर 30 से 40 और कई बार 50 से 60 रुपए भी देने पड़ते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

छात्र से कुकर्म: पड़ोसी ने 20 रुपये देने के बहाने बुलाया, सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

🔊 इस खबर को सुनें sarguja ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबालिगों के साथ …