नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , FIH Pro League: भारत ने लगातार दूसरी बार दी चीन को शिकस्त, 2-1 से हराया – सरगुजा समय
Breaking News

FIH Pro League: भारत ने लगातार दूसरी बार दी चीन को शिकस्त, 2-1 से हराया

एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian womens hockey team) ने चीन को 2-1 से मात दे दी। सोमवार को प्रो लीग में अपने पदार्पण मुकाबले (debut match) में चीन को 7-1 से हराने के बाद मंगलवार को भारत ने इसी टीम को 2-1 से हरा दिया। इस तरह एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में चीन को लगातार दो बार हार का मूंह देखना पड़ा।

भारतीय टीम सोमवार को हुए मैच की तरह इस मुकाबले में ज्यादा गोल तो नहीं कर सकी, लेकिन टीम ने दिखाया कि वे बिना धीरता खोए आक्रामक हॉकी खेलने में सक्षम हैं और महिर भी। इस मुकाबले में चीन को अनुभव की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके अलावा पहले हाफ में चीन की टीम गेंद को ज्यादा समय अपने कब्जे में नहीं रख पाई, उसके पास सटीक नहीं थे और डिफेंस भी कमजोर नजर आया।

दिखा भारत का दम

दूसरी तरफ भारत ने तेजी के साथ मुकाबले की शुरुआत की और आक्रामक खेल दिखाया। भारतीय टीम ने चीन के डिफेंस पर भी दबाव डाला। जिसका फायदा टीम को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला। गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई।दूसरे हाफ में चीन ने वापसी की और डिफेंस में बेहतर खेल दिया। भारत को चीन के आक्रमण को विफल करने में परेशानी हो रही थी।

मोनिका चुनी गईं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी मोनिका को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने कहा, चीन के खिलाफ दो मैच में हमारे प्रदर्शन से वे काफी खुश हैं। पिछले ओलंपिक की तरह एक इकाई के रूप में खेलना शानदार रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

तीन लाख कर्मियों ने नहीं दिया पेंशन का विकल्प, विधायक धरमलाल कौशि‍क के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू …