नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रशासन पहुंचा राजीव गांधी गोद ग्राम , एस पी ने कहा जल्द जुड़ेंगे संचार के माध्यम से कुल्हाड़ी घाट के लोग – सरगुजा समय
Breaking News

प्रशासन पहुंचा राजीव गांधी गोद ग्राम , एस पी ने कहा जल्द जुड़ेंगे संचार के माध्यम से कुल्हाड़ी घाट के लोग

गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओं रोक्तिमा यादव पहुंचे राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट

मैनपुर – गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी आज शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे ही औचक मैनपुर क्षेत्र के निरीक्षण में पहली बार पहुंचे मैनपुर से 18 किमी दूर दूरस्थ वनांचल में बसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे । इस दौरान गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर, जिला पंचायत सीईओं रोक्तिमा यादव भी कलेक्टर के साथ कुल्हाड़ीघाट के दौरे पर पहुंचे थे,

नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत गौठान में महिल समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद व अन्य कार्यो का निरीक्षण करते हुए गौठान में ही कलेक्टर नम्रता गांधी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना इस दौरान विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणों ने पिछले दिनों भारी आंधी तुफान से गांव में पहुंचे नुकसान के संबंध में कलेक्टर को बताया और क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग किया जिसपर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम को निर्देशित किया है कि प्रकरण बनाकर भेजा जाये वहीं कुल्हाड़ीघाट के दूरस्थ वनांचल पहाड़ी के उपर बसे ग्रामों ताराझर, कुर्वापानी, मटाल, भालूडिग्गी जैसे ग्रामों में पेयजल, स्कूल भवन, राशन व मूलभूत समस्याओं से सरपंच धनमोतिन सोरी व पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी ने कलेक्टर को अवगत कराया।

 जल्द जुड़ेंगे संचार के माध्यम से कुल्हाड़ी घाट के लोग एस॰पी॰ जे॰आर॰ ठाकुर

इन आश्रित ग्रामों में कलेक्टर ने तत्काल ग्रामीणों को हॉलर मिल प्रदान करने का निर्देश दिया है एवं बांस बर्तन के उचित मुल्य के लिये जल्द ही सहकारी स्तर पर व्यवस्था करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही यहां मोबाईल टावर लगाया जायेगा इस क्षेत्र के लोगो को मोबाईल और संचार की समस्या से जल्द मुक्ति मिलेगी।


कलेक्टर ने आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण कर सहायक आयुक्त को तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया

ग्राम कुल्हाड़ीघाट में अस्पताल, आंगनबाड़ी, स्कूल के साथ आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण करने कलेक्टर नम्रता गांधी पहंुचे आश्रम भवन काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गया है आश्रम भवन के जर्जर हालात का निरीक्षण कर कलेक्टर नम्रता गांधी ने नाराजगी जताते आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त बी.के. सुकदेवे को तत्काल आश्रम भवन का मरम्मत करवाने का कड़ा निर्देश दिया है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं से कई सामान्य ज्ञान, जिले व प्रदेश से संबंधित सवाल पुछे और सही जवाब देने वाले बच्चो का उत्साह वर्धन भी किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, एसडीएम श्री देवांगन, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, सहायक आयुक्त बी.के. सुकदेवे, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान, नायाब तहसीलदार ख्याति कंवर, सीईओ मैनपुर रूप कुमार ध्रुव, थाना प्रभारी हर्ष वर्धन बैस, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेंश कंवर, एसडीओं विजय देवांगन, सविच प्रेम ध्रुव, बीपीएम हेमंत तिर्की, तकनीकि सहायक हीना नेताम, ईशुलाल पटेल एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

CG BREAKING : नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण कार्य में लगे गाड़ियों को किया आगजनी, ट्रैक्टर, पिकअप और मिक्सर मशीन जलकर खाक

🔊 इस खबर को सुनें sarguja नारायणपुर। CG BREAKING : नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में नक्सलियों ने …