
। RAIPUR प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस SUBHASH CHANDRA BOSE की 125वीं जयंती रेल्वे स्टेश RAILWAY STATION न स्थित प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन एवं नगर निगम रायपुर द्वारा आयोजित उक्त समारोह इस बार कोरोना काल की वजह से सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया।
एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के अध्यक्ष जयमित शर्मा सोनू ने बताया कि हर वर्ष यह कार्यक्रम जयस्तम्भ चौक से एक फ्लैग मार्च के रुप में आरंभ होकर प्रतिमा स्थल पर पूर्ण होता है। इस वर्ष कोरोना काल की वजह से यह कार्यक्रम सिर्फ प्रतिमा स्थल पर सादगीपूर्ण तरीके से किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुभाष बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण झण्डा वंदन तथा राष्ट्र गान हुआ। तत्पश्चात् आए हुए अतिथियों ने अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर प्रतिमा के स्थापना करने वाले वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी कन्हैया लाल बाजारी, छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के संस्थापक गोविन्द शर्मा पम्मी को स्मरण करने के साथ ही सुभाष बाबू की जीवन व उनकी जीवनी व विचारों को कहा।