
नई दिल्ली। देश में जल्द ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव के करीब आते ही पार्टी नेताओं के बीच जुबानी जंग तो तेज हो गई है ही साथ ही आया राम-गया राम का खेल भी अपनी चरम पर पहुंच गया है। इस बीच किस राज्य में कौन सी पार्टी अपनी जीत का डंका बजा रहाी है इसे लेकर भी कई सर्वे सामने आ रहे हैं। तो वहीं अब एक और ताजा सर्वे सामने आया है जिससे एक बार फिर ये साफ हो गया है कि देश में अभी भी पीएम नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है। इंडिया टुडे और सी-वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक, अगर अभी लोकसभा चुनाव हो तो भारतीय जनता पार्टी को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है। इसमें BJP की अगुआी में एनडीए को सबसे अधिक 296 सीट मिलती नजर आ रही है।

यूपीए को मिल रहा दूसरा स्थान
इस सर्वे के मुताबिक जहां यूपीए को 127 सीटें मिल रही हैं। तो वहीं बाकी दलों के खाते में 120 सीटें आ रही है। वोट शेयर के मामले में भी एनडीए सबसे आगे है। एनडीए को जहां सबसे अधिक 40% वोट मिल रहे हैं तो वहीं अन्य दलों को 32 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है लेकिन यहां खास बात ये है कि यूपीए का वोट शेयर भले ही 26.7 फीसदी है लेकिन सीट के मामले वो बाकी दलों पर भारी पड़ती दिख रही है।
इस दिन होना है चुनाव के लिए मतदान
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कुल सात चरण में चुनाव होंगे जिसमें सबसे पहले 10 फरवरी, फिर 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च, 2022 पर मतदान होगा मणिपुर में दो चरण – 27 फरवरी और 3 मार्च में चुनाव होने है। वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सिर्फ एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं। मतदान की प्रकिया पूरी होने के बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

किस राज्य में कितने सीटों पर होंने हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश- 403 सीट
पंजाब – 117 सीट
उत्तराखंड 70 सीट
मणिपुर – 60 सीट
गोवा – 40 सीट