
कोरिया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार कोरोना वायरस नियंत्रण के संबंध में जारी किए गए दिशा- निर्देशों के सम्बंध में जिले में कोविड 19 की बढ़ती स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी है। उन्होंने जिले के राजकीय, निजी विश्वविद्यालय, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों का तत्काल प्रभाव से प्रतिबधिंत करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन पद्वति से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अमले में एक तिहाई रोस्टर पद्वति से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।