
देश में बढ़ते कोरोना वायरस ( Corona virus ) के मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ( supreem court ) के 10 न्यायाधीश और 400 से अधिक कर्मचारी कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ( supreem court ) की तीनों कोर्ट आज नहीं बैठेगी. शीर्ष अदालत के 32 न्यायाधीशों में से ( of the judges ) 10 न्यायाधीश और लगभग 3,000 कर्मचारियों में से 400 से अधिक वायरस से ( infected with virus ) संक्रमित हैं. शीर्ष अदालत ने 2 जनवरी को संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाई ( digital way ) डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था.
सिर्फ 9 दिनों में संक्रमित जजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, दो जज ठीक हो चुके हैं जबकि 8 जज अभी भी छुट्टी पर हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों का पॉजिटिविटी रेट भी 30 फीसदी हो चुका है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,82,970 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,79,01,241 हो गई. वहीं, 441 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई है. भारत में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई है.