
आज के दौर में प्रदूषण(POLLUTION ) एक ऐसी समस्या बन गई है , जिससे कई गंभीर बीमारियों पैदा होती हैं। इससे बचने के लिए अधिकतर लोग नैचुरल प्रोडक्ट्स (natural products ) इस्तेमाल करते है। बाजार में तुलसी की डिमांड को देखते हुए अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच है ,तो तुलसी की खेती से शुरुआत कर सकते है।https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?adsid=ChEIgOeZjwYQ6NLCusfz1s7vARI5ABhwX73KRNWeZE0VKtuDlvrmO9UGQWy4YxYDM7f5dCfXl13BK8IGUUlwE9_UeQijfliO870kkKwq&jar=2022-01-18-11&client=ca-pub-3293992591334602&format=360×300&w=360&h=300&ptt=12&adk=3242652233&output=html&bc=7&to=ampa&pv=1&wgl=1&asnt=0-3290797934955283514&dff=%22Work%20Sans%22%2C%20sans-serif&prev_fmts=360×96&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C672%2C360%2C672&ifi=2&rafmt=13&pfx=0&pwprc=3688592365&adf=498197911&nhd=0&adx=55&ady=1015&oid=2&is_amp=5&_v=2112231523002&d_imp=1&c=4348001995&ga_cid=amp-o4mxZB3U4eSOaFNF8Tyoaw&ga_hid=1995&dt=1642506660186&biw=360&bih=672&u_aw=360&u_ah=800&u_cd=24&u_w=360&u_h=800&u_tz=330&u_his=50&vis=1&scr_x=0&scr_y=110&url=https%3A%2F%2Fgrandnews.in%2F2022%2F01%2F18%2Fbusiness-idea-earn-full-3-lakhs-by-investing-only-15000-rupees-know-how%2F&ref=https%3A%2F%2Fgrandnews.in%2F&bdt=1707&dtd=11&__amp_source_origin=https%3A%2F%2Fgrandnews.in
लागत कम लगती है और लंबे समय तक मुनाफा(PROFIT ) भी होता है। आइए आपको तुलसी की खेती कर मुनाफा कमाने की जानकारी देते हैं।
कैसे करें तुलसी की खेती ?
तुलसी की खेती (Basil Farming) जुलाई(july ) के महीने में होती है। सामान्य पौधों को 45x 45 सेंटीमीटर के अंतराल पर लगाना होता है, लेकिन RRLOC 12 व RRLOC 14 प्रजाति पौधों के लिए 50 x 50 सेंटीमीटर की दूरी अवश्य रखनी चाहिए साथ ही लगाने के बाद तुरंत थोड़ी सिंचाई जरूरी होती है।
कब होती है कटाई ?
1 – पत्तियां बड़ी होने पर इस पौधे की कटाई की जाती है।
2 – फूल आने पर तो उससे इनमें तेल की मात्रा घट जाती है इसलिए शुरुआत हो तभी कटाई कर देनी चाहिए।
3 -पौधों की कटाई 15 से 20 मीटर की ऊंचाई तक करें , जिससे पौधे में शीघ्र ही नई शाखाएं आ सकें।
कैसे और कहा बेचे फ़सल ?
पौधों को बेचने के लिए आप मंडी के एजेंट से संपर्क करें , फिर ग्राहकों से कांटेक्ट करें
अलावा आप कॉन्ट्रेक्ट पर खेती कराने वाली दवाइयों की कंपनी या ऐसी एजेंसियों को बेचे
कितने महीनों में होता है मुनाफा ?
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए भी इस खेती की शुरुआत कर सकते हैं। तुलसी की खेती के लिए महज 15,000 रुपये खर्च करने की जरूरत, बुआई के 3 महीने बाद ही तुलसी की फसल 3 लाख रुपये में बिक जाती है। दवा मार्केट में मौजूद कई आयुर्वेदिक कंपनियां जैसे डाबर, वैद्यनाथ, पतंजलि आदि तुलसी की खेती करा रही हैं।