नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भव्य होगा इस बार का गणतंत्र दिवस, 75 लड़ाकू विमान करेंगे देश की शक्ति का प्रदर्शन – सरगुजा समय
Breaking News

भव्य होगा इस बार का गणतंत्र दिवस, 75 लड़ाकू विमान करेंगे देश की शक्ति का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) हमेशा से भारतीयो के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. वहीं इडियन एयर फोर्स (IAF) PRO विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि इस साल राजपथ पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) समारोह मनाने के लिए 75 विमान राजपथ (Rajpath) पर उड़ान भरेंगे। वहीं पांच राफेल जेट एक विनाश फॉर्मेशन(Vinaash Formation) में उड़ान भरेंगे। इतना ही नहीं पहली बार नौसेना के मिग 29 के और पी 8 आई विमान भी भाग लेंगे।

वायु सेना के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील ने कहा इस बार आजादी के महोत्सव(Azadi के mahotsav ) के तहत खास तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि, “राजपथ पर इस बार गणतंत्र दिवस परेड(Republic Day Parade) के दौरान अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट में IAF, आर्मी एविएशन और नेवल एविएशन फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और सर्विलांस एयरक्राफ्ट होंगे.” उन्होंने कहा, “विनाश फॉर्मेशन में राजपथ पर पांच राफेल उड़ान भरेंगे. नौसेना के मिग 29के और पी-8आई सर्विलांस एयरक्राफ्ट वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।  आजादी का अमृत(Amrit Mahotsav ) महोत्सव सेलिब्रेट(celebrate ) करने के लिए 17 जगुआर(17 Jaguar) लड़ाकू विमान 75 की शेप में उड़ान भरेंगे।”

परेड में इतने लोग हो सकेंगे शामिल

जानकारी  के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में में कोरोना संक्रमण के कारण, इस साल गणतंत्र दिवस परेड में लगभग 24,000 लोगों को शामिल होने की ही अनुमति दी जाएगी। बता दे कि भारत में महामारी फैलने से पहले 2020 में लगभग 1.25 लाख लोगों को परेड में शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

गणतंत्र दिवस पर कौन होंगे मुख्य अतिथि

इस साल गणतंत्र दिवस पर पांच मध्य एशियाई देशों -जिनमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजीकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के दल मुख्य

अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Corona breaking : यह दो मशहूर एक्ट्रेस हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Mahhi Vij Covid Positive: साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना …