
कवर्धा। प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, इधर कवर्धा जिले में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश में 4 से 5 दिनों तक मौसम किसानों के प्रतिकूल है। खराब मौसम की वजह से फसलें प्रभावित हो रही है।
बारिश के कारण प्रदेश में चना, राहर, गेंहू सहित सब्जी की फसल प्रभावित हुई है, किसानों को इसके कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है। मौसम विभाग ने अभी आगामी दो दिनों तक और मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।