
यूपी। उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में हो रही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पहले 3 चरणों के लिए उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया गया है. बीजेपी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. यहां देखिए संभावित उम्मीदवारों के नाम और उनकी सीट. सरदाना – संगीत सोम अतरौली- संदीप सिंह गढ़ मुक्तेश्वर – हरेंद्र तेवतिया ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह साहिबाबाद – सुनील शर्मा दादरी- तेजपाल नागर ख़ैर – अनूप प्रधान गजीयबाद – अतुल गर्ग मेरठ केंट- अनिल अग्रवाल बागपत – योगेश धामा कोल -अनिल पराशर थानाभवन- सुरेश राणा नॉएडा -पंकज सिंह हस्तिनापुर- दिनेश कहतीं किठोर- सत्यवीर त्यागी शमली- तेजेंद्र निरवाल लोनी- नंदकिशोर गुर्जर गोवर्धन -मेघ श्याम सिंह कैरना- मृगांका सिंह बुढ़ाना -उमेश मलिक मुज्जफ़र नगर- कपिल देव अग्रवाल फ़तेहपुर सीकरी – बाबुलाल बरौली- जयवीर सिंह आगरा उत्तर – पुरुषोत्तम ख़ुर्ज़ा- मीनाक्षी सिंह इग्लास- राजकुमार चौधरी बलदेव – पुरन प्रकाश खैरागढ़ – भगवान सिंह आगरा कैंट- जीएस धर्मेश फ़तहाबाद- छोटेलाल बुढ़ाना -उमेश मलिक मथुरा- श्रीकांत शर्मा सिवालख़ास- मनिंदरपाल सिंह आगरा कैंट- जीएस धर्मेश चरथावल- नरेंद्र कश्यप पूरकजी- प्रमोद गुदवाल खतौली- विक्रम सैनी मीरापुर- प्रशांत गुजर मेरठ केंट -अमित अग्रवाल मेरठ दक्षिण- सोमेंद्र तोमर छपरौली- सहेंद्र सिंह रमाला बीजेपी के इतिहास में पहली बार गुरुवार सुबह केंद्रीय चुनाव समिति की हाइब्रिड बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए. Learn more about paras kasinopeli. वहीं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और सुनील बंसल सहित कई नेता बैठक के लिए भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मौजूद रहे