नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ी – सरगुजा समय
Breaking News

आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ी

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है। रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 थी। आयकर विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना के कारण करदाताओं / हितधारकों द्वारा रिपोर्ट की गई कठिनाइयों और आईटी अधिनियम, 1961 के तहत आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी है। CBDT ने तय किया है कि जुर्माने के बिना टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख को 15 फरवरी तक होगी। वहीं, CBDT ने टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 28 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च 2022 कर दिया ह

बता दें कि जिन टैक्सपेयर्स को टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती उन्हें कोई छूट नहीं दी गई है। इसका अर्थ ये है कि उनके लिए आयकर रिटर्न करने की समय सीमा 31 दिसम्बर को ही खत्म हो चुकी है। इससे स्पष्ट है कि केवल टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की आवश्यकता वाले टैक्सपेयर्स को इससे लाभ मिलेगा।

शिकायत के बाद CBDT नेबढ़ाई तिथि

गौर हो कि चार्टड अकाउन्टन्ट की संस्था ICAI ने CBDT जे चेयरमैन से आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। ऑल ओडिशा टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन ने भी आयकर रिटर्न भरने की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डॉयरेक्ट टैक्स को कानूनी नोटिस भी भेजा था। ऑल ओडिशा टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन का कहना था कि आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा इसके बावजूद आयकर विभाग द्वारा 1961 के 234F सेक्शन के तहत देर से रिटर्न फाइल करने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इस कानूनी नोटिस में ये भी लिखा था कि यदि आयकर रिटर्न फाइल करने की समयसीमा नहीं बढ़ाई गई तो वो ओडिशा हाई कोर्ट तक मामले को ले जाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

BREAKING : किसानों के हित में सीएम बघेल की एक और पहल, ‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’ का किया शुभारंभ, अन्नदाताओं को प्रति एकड़ होगी इतनी आय

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व वानिकी दिवस …