
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। वहीँ राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के कई इलाकों में देर रात से रूक-रूककर बारिश हुई. बे-मौसम बरसात से रायपुर में ठण्ड और भी बढ़ती जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले ओलावृष्टि यानी ओले गिरने की सम्भावना हैं। इसके तहत प्रदेश में 72 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया गया था।
खासकर प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, पेंड्रा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर व महासमुंद और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
वहीं बदले मौसम के बीच अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। कई लोग सर्दी, खांसी, बुखार आदि से ग्रसित नजर आए।