नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , घने कोहरे की चपेट में कई राज्य, यहां 50 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी, लोग हलकान – सरगुजा समय
Breaking News

घने कोहरे की चपेट में कई राज्य, यहां 50 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी, लोग हलकान

देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड (Cold) का सितम जारी है. इस बीच घना कोहरा (Dense Fog) और मुश्किल बढ़ा रहा है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आसमान में कोहरा (Fog) छाया है. ठंड इतनी बढ़ गई है कि ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और नॉर्थ राजस्थान में घना कोहरा छाया (Dense Fog) हुआ है. कोहरे के कारण अमृतसर, चंडीगढ़, हिसार में 25 मीटर तक विजिबिलिटी (Visibility) पहुंच गई तो वहीं पटियाला, अंबाला, पालम, देहरादून, प्रयागराज, गुना, भागलपुर में धुंध के कारण 50 मीटर तक ही दिखाई दे रहा है. आसमान में कोहरे (Fog) की धुंध छाई हुई है. पालम इलाके में आज (मंगलवार) सुबह 6.30 बजे 50 मीटर तक विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह कोहरा छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन भर आसमान में कोहरे की धुंध और बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 14 जनवरी तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) 6-7 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक श्रेणी में है. दिल्ली में आज (मंगलवार) यानी 11 जनवरी 2022 की सुबह औसतन AQI 93 रिकॉर्ड किया गया जो संतोषजनक श्रेणी के अंतर्गत आता है. बता दें कि AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

छोटे भाई पर तलवार से किया हमला, खून निकलता देख घबरा गया बड़ा भाई, फिर उठाया ऐसा कदम

🔊 इस खबर को सुनें sarguja राजस्थान। कोटा में एक शख्स ने अपने छोटे भाई …