नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विधायक के बेटे को पुलिस ने घर से उठाया, सामूहिक आत्महत्या मामले में होगी पूछताछ – सरगुजा समय
Breaking News

विधायक के बेटे को पुलिस ने घर से उठाया, सामूहिक आत्महत्या मामले में होगी पूछताछ

तेलंगाना। तेलंगाना (Telangana) के भद्राद्री-कोठगुडेम जिले में एक व्यापारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक के बेटे (TRS MLA Son) को शुक्रवार रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार कोठगुडेम से तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे वनमा राघवेंद्र राव को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. Also Read – पुलिस कैम्प के पास नक्सलियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, 6 से ज्यादा वाहनों में की आगजनी कारोबारी रामकृष्ण (43) ने तीन जनवरी को पलोंचा शहर में अपनी पत्नी और जुड़वां बेटियों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो में मृतक ने विधायक के बेटे पर उसकी पत्नी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में राघवेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया और तब से ही वो फरार था. हालांकि वनमा राघवेंद्र राव ने अपने ऊपर लगे आरोपों का इससे पहले खंडन किया था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक स्थानीय अदालत में वीडियो पेश किया है. इससे पहले पीड़ित ने कथित सुसाइड नोट में विधायक के बेटे को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था. नोट में मृतक की मां और बड़ी बहन के नाम का भी जिक्र है, जिनके साथ उसका संपत्ति का विवाद था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था. Also Read – मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने शेयर किया ऑफिस का प्राइवेट वीडियो, जिसे देखने टूट पड़े लोग तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बीजेपी और वाम दलों समेत कई राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. विपक्षी दलों ने गुरुवार को इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को उन्होंने रैलियां निकालकर वनमा राघवेंद्र राव की गिरफ्तारी की मांग की. टीआरएस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के निर्देश के बाद पार्टी ने राघवेंद्र राव को निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

तीन लाख कर्मियों ने नहीं दिया पेंशन का विकल्प, विधायक धरमलाल कौशि‍क के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने दी जानकारी

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू …