नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , TV SHOW : इमली को अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता है आदित्य, पर क्या पूरे हो पाएंगे उसके अरमान..? – सरगुजा समय
Breaking News

TV SHOW : इमली को अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता है आदित्य, पर क्या पूरे हो पाएंगे उसके अरमान..?

टीवी शो इमली (Imlie) में आदित्य (Aditya) और इमली को इस बात का पता चल गया है कि मालिनी ने दोनों को तलाक के पेपर्स भिजवाए थे। इसके बाद भी आदित्य इमली पर कई तरह के इल्जाम लगाता है, लेकिन आदित्य, इमली को अपनी जिंदगी में वापस आने का ऑफर भी देता है। वह चाहता है कि इमली, आर्यन (Aryan) को छोड़कर उसके पास आ जाए, लेकिन इमली का रिएक्शन यहां पर महत्वपूर्ण है।जोरदार आरोप—प्रत्यारोप

इमली (Imlie), आदित्य से कहती है कि वह हमेशा मालिनी (Malini) को सही मानता आया है। कहती है कि जो हमारे रिश्ते को खा गई है मैं उसके बारे में कुछ भी नहीं सुनना चाहती हूं। आदित्य कहता है कि जाना है तो हमेशा के लिए जाओ, तुम बार-बार हमेशा सामने आती रहोगी तो मैं आगे नहीं बढ़ पाऊंगा। इस पर इमली कहती है कि आगे बढ़ने के लिए मुझसे नजरे चुराने की नहीं बल्कि सच से नजरें मिलाने की जरूरत है। और सच ये है कि फसाद की जड़ सिर्फ मालिनी है।

इमली को आदित्य ने यह कहा

आदित्य (Aditya) कहता है कि, तुम जानती हो कि मैं क्या कहना चाहता हूं। तुम मुझसे वादा करो कि आज के बाद तुम आर्यन सिंह राठौर से कोई नाता नहीं रखोगी। मैं भी मालिनी (Malini) से पिछली बार की तरह कह दूंगा कि वह सिर्फ मेरी जिम्मेदारी है और मैं हमेशा निभाऊंगा, लेकिन उससे ज्यादा कुछ भी नहीं। तुम वापस मेरे पास आ जाओ। मैं हमेशा तुम्हारा रहूंगा और हमारे बीच कोई नहीं आएगा। हमारा रिश्ता बचाने का बस यही तरीका है। तुम मेरे सिर की कसम खाओ कि आज के बाद तुम आर्यन से नहीं मिलोगी।

इमली का आएगा करार जवाब

आदित्य (Aditya) की बातों का जवाब देती हुए इमली (Imlie) कहती है, जो मेरे नाम से आपको तलाक के कागज भेजी। जो कितना झूठ बोली आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं है। मेरे कहने पर आप उसे घर से बाहर तक नहीं निकाल पाए और आप चाहते है कि मैं किसी को अपनी जीवन से निकाल दूं। जिसने मुझे जिंदगी को फेस करना सिखााया। सिर्फ उस इंसान के कारण मैं आज यहां हूं। मेरे सिर के ऊपर छत है और खाने के लिए इज्जत की रोटी है सिर्फ उसकी वजह से।

इमली की बातें सुनकर आदित्य कहता है, मैं जानता हूं कि तुम हमारे लिए उसे नहीं छोड़ सकती हो। इस पर इमली बोलती है, आज आप मुझे मेरा, काम मेरी पहचान सबकुछ छोड़कर अपनी पत्नी बनकर जीने के लिए कह रहे हैं और आप जानते भी नहीं है कि आप कितने गलत है। आप अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खुश रहिए। ये कहकर इमली चली जाती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

Urfi Javed: भीगे बाल पीली साड़ी में, टिप टिप पानी में मटकाई कमर

🔊 इस खबर को सुनें sarguja Urfi Javed Bold Dance Video: ‘बिग बॉस ओटीटी’ की बवाली …