नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , LAUNCHING NEWS : कोरोना के जंग में लॉच हुआ टेबलेट, कैसा रहेगा डोज, किन्हें मिलेगा और क्या होगी कीमत, जानिए – सरगुजा समय
Breaking News

LAUNCHING NEWS : कोरोना के जंग में लॉच हुआ टेबलेट, कैसा रहेगा डोज, किन्हें मिलेगा और क्या होगी कीमत, जानिए

नई दिल्ली। देश में कोरोना के पुराने वैरिएंट और नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की धमक से भारत एक बार फिर आहत है। देश में जिस तेजी से कोरोना ने पांव पसारना फिर से शुरु किया है, वह तीसरी लहर ही है, जिससे बचने के लिए वैक्सीनेशन महाभियान सालभर पहले से जारी है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि अब देश में कोरोना के खिलाफ एंटी वायरल टेबलेट ‘मोलनुपिरावीर’ को लॉंच कर दिया गया है और इसे आपात उपयोग के लिए मंजूरी भी मिल गई है।कोविड-19 के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर को भारत में आपातकालीन मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। मोलनुपिरावीर के अलावा कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स को भी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मंजूरी दी है।

जाने एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर को

मोलनुपिरावीर का इस्तेमाल कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जाता है। ये एक पुनर्निर्माण दवा है, जिसे गोली का आकार दिया गया है। मरीज इसे आसानी से ले सकते है। ये गोली वायरस को शरीर में फैलने से रोकती है और जल्दी रिकवर होने में मदद करती है। संक्रमित मरीज को 12 घंटे के अंदर इसकी 4 गोलियां लेनी होंगी। इलाज के दौरान मोलनुपिरावीर की गोलियों का 5 दिनों तक कोर्स लेना जरुरी है।

कितनी है इसकी कीमत

सोमवार को पूरे 5 दिन के कोर्स के साथ मोलनुपिरावीर को 1399 रु. में लॉन्च किया गया। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन आरसी जूनेजा ने बताया कि, ये दवा अब तक की सबसे सस्ती एंटीवायरल दवा है, जिसकी एक गोली 35 रुपए की मिलेगी और 5 दिन का कोर्स 1399 रुपए में मिलेगा।

किन्हें और कहां मिलेगी

माना जा रहा है कि मोलनुपिरावीर की गोलियां बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। दरअसल, मेडिकल स्टोर्स पर इसे बेचने की सिफारिश की गई है, लेकिन दुकानदारों को कुछ निर्देश भी दिए जा सकते हैं। इस दवा का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जाएगा, जो गंभीर कोरोना के शिकार हैं और अस्पताल में भर्ती हों। या फिर अधिकृत डॉक्टर की पर्ची लेकर जाने वालों को ही यह दवा मिल पाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

BIG NEWS : 31 मार्च तक खुले रहेंगे सभी बैंक, एनुअल क्लोजिंग के चलते अब रविवार को भी होगा काम, आरबीआई ने दिए निर्देश

🔊 इस खबर को सुनें sarguja नई दिल्ली। BIG NEWS : बैंकों की सभी शाखाएं …