
मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार जिस प्रकार से बढ़ते जा रही है उससे आशंका लगाई जा रही है कि तीसरी लहर का लहर छत्तीसगढ़ में भी शुरु हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के साथ – साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (सीएमएचओ) भी अलर्ट मोड पर है लेकिन आज सुबह 8 बजे आई कोरोना रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (सीएमएचओ) के पांच अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित निकल गए इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन अधिकारी व कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है वहीं उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि कल जिले में 13 नये कोरोना मरीज मिले थे और फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 14 है।