
रायपुर। राजधानी रायपुर में कल जहां 222 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे उनमें पुलिस विभाग के दो डीआईजी और एक एआईजी भी शामिल थे। तीनों अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी अधिकारी होम आइसोलेशन में चले गए हैं। जिन अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल शामिल है। इससे पहले कल डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो गए है और वे भी होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।