नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , CG BREAKING NEWS : छग में अब घर बनाने में नहीं ​आएगी दिक्कत, सीएम बघेल आज देंगे बड़ी सौगात, पढ़िए कैसे मिलेगा लाभ – सरगुजा समय
Breaking News

CG BREAKING NEWS : छग में अब घर बनाने में नहीं ​आएगी दिक्कत, सीएम बघेल आज देंगे बड़ी सौगात, पढ़िए कैसे मिलेगा लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निजी भूमि पर भवन निर्माण को आने वाली दिक्कतों को समाप्त करने का फैसला लिया है। आज इसी कड़ी में ‘भवन अनुज्ञा’ पोर्टल की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे। आज दोपहर 12 बजे इस पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे, जिसके बाद आम लोगों को भवन निर्माण की अनुमति के लिए पटवारी, राजस्व विभाग और नगरीय निकाय के दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 5000 वर्गफीट तक की जमीन पर आवास निर्माण के लिए अब सिर्फ पोर्टल पर आवेदन कर भवन निर्माण की अनुज्ञा प्राप्त की जा सकती है। इससे प्रदेश के आम नागरिकों को, जिनके पास अपनी निजी जमीन है और वे अपने घर का निर्माण करना चाह रहे हैं, उन्हें केवल पोर्टल पर जानकारियां देने की आवश्यकता पड़ेगी, उसके बाद उन्हें आवास निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

बता दें कि बिलासपुर में भवन निर्माण के लिए आई दिक्कतों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने स्थानीय विधायक को पत्र लिखा था, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से भवन अनुज्ञा के लिए पोर्टल विकसित किए जाने निर्देशित किया और आज उसका शुभारंभ कर आम जनता को सौंप देंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

गरीबों के चावल की गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गरीबों …