नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , UP: जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी को अखिलेश ने दिया चुनावी एंगल, Twitter पर यूजर्स ने ऐसे दिया जवाब – सरगुजा समय
Breaking News

UP: जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी को अखिलेश ने दिया चुनावी एंगल, Twitter पर यूजर्स ने ऐसे दिया जवाब

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी चुनाव से पहले सियासी पारा लगातार गर्माया हुआ है। एक तरफ जहां सत्ताधारी भाजपा राज्य में दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। योगी सरकार चुनावी साल में ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा को हराने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। अखिलेश यादव राज्य में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को लखनऊ में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली। इस दौरान अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्‍च करने वाले पुष्‍पराज जैन और कारोबारी पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी को लेकर यूपी सरकार को घेरा। साथ ही चुनावी माहौ इस पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।

दरअसल अखिलेश यादव ने कहा कि, ”अपनी वाहवाही के नाम पर छापे मारे जा रहे हैं। ये जैन समाज के लोग हैं पहले गलत जैन के यहां चले गए और अब अपनी बदनामी बचाने के लिए और अपनी शर्म को खत्म करने के लिए और उनका जो गलत फैसला था उसकी भरपाई के लिए फिर जाकर छापा मारा है। औऱ इसलिए मार रहे हैं क्योंकि वो अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। वो ज्यादा से ज्यादा आबादी में 50 लाख लोग होंगे। लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते है कि 50-60 लाख आबादी वाले लोग तरक्की करे।”

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव हिंदुत्व की राह पर चल पड़े। वह लगातार मंदिरों का दौरा भी करते हुए नजर आए थे। इसी बीच अब उन्होंने ब्राह्मण दांव भी खेला है। लखनऊ में आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के किनारे भगवान परशुराम का मंदिर (Parshuram Temple) सपा के नेताओं ने बनवाकर तैयार कराया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

तोते की गवाही ने हत्यारों को 9 साल बाद पहुंचाया जेल, चाकू गोदकर महिला की हुई थी हत्या

🔊 इस खबर को सुनें sarguja उत्तरप्रदेश। आगरा में हत्या के 9 साल पुराने मामले …