नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 94060 42483 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत – सरगुजा समय
Breaking News

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

जांजगीर चाम्पा। ग्राम बनारी के एफसीआई गोदाम के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जांजगीर से बिलासपुर जा रहे तीन युवकों की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे ट्रक में जा घुसी इससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की देर रात को तीन युवक एक बाइक में सवार होकर जांजगीर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। ग्राम बनारी के एफसीआई गोदाम के पास एनएच 49 में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे ट्रक में जा घुसी। हाइसा इसका जबर्दस्त था कि तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला गया और इसकी जानकारी डायल 112 को फोन पर दी गई।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया दिया क्योंकि तीनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उनके परिजनों की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस ने जब युवकों के बैग की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतल मिली है। फिलहाल पुलिस ने आशंका जताई है कि अत्याधिक शराब पीने की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई होगी और ट्रक के नीचे घूस गई तथा तीनों की मौत हो गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Check Also

पीसीसी चीफ का डोंगरगढ़-राजनांदगांव दौरा 27 को

🔊 इस खबर को सुनें sarguja रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 27 मार्च को …